ऎसें बनाएं चटाकेदार स्वाद वाली रशियन सैंडविच

हर दिन कुछ नया बनाने की कोशिश कुकिंग स्टाइल को दिलचस्प बना देती है, इसलिए हम लेकर आए है खास चटाकेदार स्वाद, ताकि खाने में आपको मिले नई-नई किस्म।
सामग्री-
8 ब्राउन ब्रैडस्लाइस
2 बडे चम्मच हैंग कर्ड
3 बडे चम्मच फेंटी मलाई
2 बडे चम्मच गाजर कद्दूकस की
1/4कप पत्तागोभी बारीक कटी
1/3 कप हरी, पीली व लाल शिमलामिर्च बारीक कटी
1 छोटा चम्मच राई पाउडर
1 छोटा चम्मच चीनी पाउडर
नमक और कालीमिर्च चूर्ण स्वादानुसार ।