ऋषभ पंत इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेलेंगे दो वन-डे, रहाणे को इंडिया ए की कमान

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 23 जनवरी से इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के दो वन-डे मैच खेलेंगे। बीसीसीआई चयन समिति ने पांच वन-डे मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की। ऋषभ पंत इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेलेंगे दो वन-डे, रहाणे को इंडिया ए की कमान

पंत को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वन-डे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन वह आगामी विश्व कप के लिए टीम में स्थान बनाने की दावेदारी में शामिल हैं।  इस दौरे में इंग्लैंड लायंस टीम पांच वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। 

पहले तीन मैचों के लिए इंडिया ए का कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है। वहीं विकेटकीपर की भूमिका में ईशान किशन होंगे। ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पंड्या को शामिल किया गया है। पंत 29 जनवरी और 31 जनवरी को होने वाले दो वनडे मैचों में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वह छह फरवरी से होने वाली टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना हो जाएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हनुमा विहारी को भी अपने हाथ दिखाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है। अंतिम दो मैचों में महाराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने इंडिया ए की कमान संभालेंगे। वह बोर्ड अध्यक्ष एकादश में भी शामिल होंगे जो 20 जनवरी को इंग्लैंड लॉयंस से अभ्यास मैच खेलेगी। 

पहले तीन वनडे के लिए इंडिया ए की टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, अंकित बावने, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, मयंक मार्कंडेय जयंत यादव, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, नवीन चौधरी। 

आखिरी दो वनडे के लिए टीम : अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, जयंत यादव, नवदीप सैनी, अवेश खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।

Back to top button