उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव फरवरी में होना तय …

चुनाव आयोग के रुख से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने की प्रबल संभावना दिख रही है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हुई बैठक में प्रदेश सरकार से यूपी बोर्ड 2017 की परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम मांगा है. चुनाव आयोग 15 दिसम्बर को लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम तय करेगा.img_reg_134300

उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव फरवरी में तय –

परीक्षा कार्यक्रम मांगा दिल्ली में हुई बैठक में चुनाव आयोग ने यूपी बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक कर परीक्षा कार्यक्रम तय करें और चुनाव आयोग को भेजें. 

शुक्रवार को दिल्ली में हुई बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक अमरनाथ वर्मा व मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश शामिल हुए.

विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर हैं. आयोग ने यूपी बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के कुछ घंटे बाद ही रोक लगाते हुए अधिकारियों को दिल्ली तलब किया था. 

 चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद देर शाम प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम आयोग से बात करके ही अंतिम रूप दिया जाएगा. 

चुनाव आयोग के कड़े रुख के बाद माना जा रहा है कि चुनाव फरवरी में ही होंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम तय करने के बाद आयोग की अनुमति के लिए भेजेगा. संभव है कि 24 दिसंबर तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाये.

Back to top button