भीषण सड़क हादसा: उज्जैन में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर होने से 12 लोगों की हुई मौत

उज्जैन : शहर से थोड़ी ही दूर स्तिथ रामगढ़ फंटे के पास मारुति वैन और टाटा हैक्सा कार की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 12 बजे हुआ। मरने वाले उज्जैन के रहने वाले थे। 

भाजपा नेता की हुई मौत 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी शादी में शामिल होने के लिए नागदा के बिरलाग्राम में गए थे, वहां से वैन में लौट रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बताया गया की टर्न पर उज्जैन की ओर से तेज गति से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी। वैन करीब 50 फीट दूर जाकर रुकी। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से रात एक बजे घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में शामिल अर्जुन कायत भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री थे।

एक ही परिवार के है सभी 

प्राप्त जानकरी के अनुसार इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें केबल ऑपरेटर अर्जुन कायत, उनकी पत्नी राजूबाई, बेटा शुभम और दो बेटियां रवीना और बुलबुल शामिल हैं। ये सभी तिलकेश्वर क्षेत्र में रहते थे। बताया जा रहा है की घटना इतनी जबरजस्त थी की जिसने भी देखी उसके रोंगटे खड़े हो गए. 

Back to top button