ईरान में भूकंप ने ली 5 की जान, 120 से ज्यादा लोग घायल

ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद शुक्रवार को कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक घायल हो गए.

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय राजधानी तबरेज से लगभग 120 किलोमीटर दूर भूकंप की गहराई 8 किलोमीटर रही और इसने पास के टार्क शहर को प्रभावित किया.

दहशत के कारण कई लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार, लगभग 2 करोड़ लोगों ने ईरान और संभवत: पड़ोसी तुर्की में भूकंप के झटके को महसूस किया.

करतारपुर कॉरिडोर में बुरे फंसे श्रद्धालु, कल भी वसूला जाएगा भारतीयों से…

प्रेस टीवी ने पूर्वी अजरबैजान के संकट प्रबंधन केंद्र के प्रमुख मोहम्मद बाकर होनर के हवाले से कहा कि कम से कम आठ बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए.

प्रारंभिक रिपोटरें में मियानेह शहर के कम से कम तीन गांवों में घरों और इमारतों को बड़ा नुकसान होने की पुष्टि हुई है.

Back to top button