ईयरफोन से वायरलेस ईयरफोन बस 2 मिनट में बन जायेगा, जाने कैसे

एप्पल आईफोन 7 वायरलेस हेडफोन वाला पहला स्मार्टफोन है। यदि आप वायरलेस हेडफोन का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इतने रुपए खर्च करने की जरुरत नहीं है। आपको 2 मिनट की मेहनत करनी होगी और आप घर में ही वायरलेस हेडफोन का आनंद ले पाएंगे। इसके लिए आपके पास पुराना हेडफोन होना चाहिए लेकिन ध्यान रखे कि वो सही सलामत काम करते हों।
 
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत-
1. पुराने हेडफोन
2. कैंची
3. लाइटर
4. ब्लूटूथ मॉड्यूल
5. ब्लेड
step 1
सबसे पहले अपने पुराने हेडफोन को बीच से काट लें। जैसा फोटो में दिख रहा है।
step 2
अब दोनों सिरे से कैंची से काटकर वायर को निकाल लें।
step 3
अब वायर को आग में गर्म कर लें।
step 4
अब ब्लैड की मदद से इस गर्म किए वायर को फैला लें।
step 5
अब ये ऐसे दिखने लगेंगे
step 6
अब इन दोनों वायर को चिपका दें।
step 7
किसी वजनी चीज से दोनों वायर को ठाेक कर अच्छी तरह मिला दें।
step 8
अब Bluetooth module लें। जो किसी भी ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट पर आसानी से मिल जाएगा।
step 9
इसमें दोनों वायर को लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा।
step 10
इसमें दोनों वायर को फिक्स कर दें!
step 11
अब Bluetooth module को रैप कर दें। आपका वायलेस हेडफोन तैयार हो चुका है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button