इस IPS ने किया था वीरप्पन का एनकाउंटर, इस नेता ने दी थी बड़ी जिमेदारी…

कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने वाले पूर्व आईपीएस (IPS) अफसर के. विजय कुमार को गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर मामलों का सलाहकार बनाया गया है. इसके पहले वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार थे. विजय कुमार, तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आइए जानते हैं कि विजय कुमार के उस बड़े कारनामे के बारे में जिससे वीरप्पन का अंत हुआ था.

कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने वाले पूर्व आईपीएस (IPS) अफसर के. विजय कुमार को गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर मामलों का सलाहकार बनाया गया है. इसके पहले वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार थे. विजय कुमार, तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आइए जानते हैं कि विजय कुमार के उस बड़े कारनामे के बारे में जिससे वीरप्पन का अंत हुआ था.

यह भी पढ़ें: 15 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ कश्मीर को: केसीसीआई

STF में थे विजय कुमार जब वीरप्पन को मारा

विजय कुमार तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के IPS हैं. 1998-2001 में कश्मीर घाटी में बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल थे. तब आतंकियों के पसीने छुड़ा दिए थे. जब 2004 में विजय कुमार चंदन तस्कर वीरप्पन को घेर कर मारा, तब विजय कुमार चर्चा में आए. तब विजय कुमार एसटीएफ इंचार्ज थे.

2010 के बाद नक्सलियों पर कसी नकेल

2010 में जब नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के 75 जवानों की हत्या की तब विजय कुमार को सीआरपीएफ का डीजी बनाया गया, ताकि नक्सलियों पर नकेल कस दी जाए.

3 दशकों तक चला वीरप्पन का आतंक

दक्षिण भारत के जंगलों में वीरप्पन का आतंक तीन दशकों तक चला. हाथी दांत से लेकर चंदन की लकड़ी तक की तस्करी वीरप्पन करता था. वीरप्पन की आंखें कमजोर हो रही थीं. वह उसका इलाज कराना चाहता था. इसके लिए उसने जंगल के बाहर एक व्यवयायी से डील की थी. साथ ही वह बंदूके भी चाहता थे इसी व्यवसायी के जरिए.

 

Back to top button