तो इसलिए इस हॉस्टल में सिर्फ लोग मरने के लिए आते हैं, वजह जानकर हो जाओगे हैरान..

आप ये जानकार हैरान रह जाएँगे कि इसी मोक्ष प्राप्ति के लिए एक ऐसा होस्टल बनाया गया है, जहाँ मरने से लोगों को मोक्ष प्राप्त होता है। वाराणसी में ‘काशी लाभ मुक्ति भवन’ के नाम से प्रचलित ये होस्टल या होटल एक ऐसी जगह है, जहाँ प्रायः लोग अपने अंतिम दिनों में ही आते हैं। यहाँ के पुजारी मरनेवाले लोगों को  तरह-तरह के रिवाजों और कर्मकांडों के साथ धरती को छोड़ने में मदद करते हैं।
पर लोग यहाँ आत्महत्या नहीं करते। यहाँ सिर्फ वे लोग ही आते हैं, जो किसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहे होते हैं, या मरणासन्न होते हैं। पर ये लोग केवल 2 सप्ताह ही यहाँ रह सकते हैं। अगर उन्हें 2 सप्ताह में मौत नहीं आती  तो उन्हें ये स्थान छोड़ना पड़ता है।

वीडियो: घुटनों पर बैठी इस भैंस की आंखों में आंसू देख आपकी आंखे हो जाएगी नम, जानें पूरा मामला…

इतना ही नहीं, यहाँ लोगों के लिए सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। मुक्ति भवन में 12 कमरे, एक छोटा सा मंदिर और लोगों के लिए पुजारी हैं। इस हॉस्टल के मैनेजर भैरव नाथ शुक्ला के अनुसार यहाँ वे लोग ही आते हैं, जिनका इस दुनिया में और कोई नहीं है। यह होस्टल पिछले 44 सालों से लोगों की सेवा में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button