इस मंदिर में जलता है पानी से दिया

आज तक आप लोगो ने सिर्फ तेल और घी के दिए के बारे में ही सुना होगा.पर आज हम आपको बता रहे है एक ऐसे मंदिर के बारे में जहा तेल या घी से नहीं बल्कि पानी से दिए जलते है.हम अकसर अपने घर में या मंदिर में घी का ही दीपक जलाते है. यह एक एेसा ही दिया पिछले पांच सालों से एक मंदिर में जल रहा है. इस दीये में पानी डालने से पानी चिपचिपा हो जाता है और घी वाले दीये जैसे ही घंटो तक जलता रहता है.इस मंदिर को गडिय़ाघाट वाली माताजी के मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह भारत में मालवा जिले की तहसील नलखेड़ा से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है. इस मंदिर के पुजारी ने दावा किया है कि इस मंदिर में पिछले पांच सालों से पानी से ज्योत जल रही है.

इस मंदिर के पुजारी को सपने में माता ने दर्शन दिए और उन्होंने ही दीपक पानी से जलाने के लिए कहा,बस तभी से ही यहां पर कालीसिंध नदी से पानी लेकर दीया जलाया जाता है.

Back to top button