तो इसलिए इस मंदिर में चढ़ाये जाते हैं लकड़ी के बने लिंग, वजह जानकर हो जाओगे पागल…

यह मंदिर Bangkok, Thailand में ख्लोंग स्यान नदी के किनारे स्थित है। चाओ माई को प्रजनन शक्ति की देवी माना जाता है और इनकी पूजा में चढ़ावे के रूप में लकड़ी के बने छोटे और बड़े लिंगों की भेंट चढ़ाई जाती है।

आस्थावान लोगों का मानना है कि इससे देवी प्रसन्न होती हैं, और प्रजनन शक्ति का वरदान देती हैं। चाओ माई को बुद्ध पूर्व काल की एक वृक्ष-देवी माना जाता है। इस मंदिर में East Asia के देशों और पूरे Thailand से महिलाएं आती हैं और भेंट चढ़ाकर प्रजनन का वरदान मांगती हैं।

तो इसलिए भारत की इस अनोखी जेल में बंद है मात्र यह एक कैदी, वजह जानकर परेशान हो जाएगे आप…

सिंधु घाटी सभ्यता में भी लिंग और योनि पूजा के प्रमाण मिले हैं और यह मंदिर भी उसी मानवीय पुरातन आस्था को दर्शाने का एक उदाहरण है। इस मंदिर में पुरुषों का जाना निषिद्ध है, इस मंदिर में केवल महिलाएं ही जा सकती है।

Back to top button