इस दंपती की शादी को हो गए थे 70 साल, जब मौत आई तो थामे थे एक- दूसरे का हाथ…

कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो आपकी आंखों में आंसू भर देती हैं। ऐसी ही एक कहानी 90 साल की नोर्मा जून प्लैटेल और 92 साल के फ्रांसिस अर्नेस्ट प्लैटेल की है। इस बुजुर्ग दंपती ने शादी के 70 साल बाद जब प्राण छोड़े तो इनके हाथों में एक-दूसरे का हाथ था। यह कहानी सच्चे प्यार और भावनाओं को लेकर आपकी सोच को बदल देगी, और आपकी आंखों में आंसू ले आएगी। इतना ही नहीं सच्चे प्रेम की यह कहानी आपको अमेरिकी लेखक निकोलस स्पार्क्स के उपन्यास नोटबुक की याद दिला देगी। आइए जानते हैं इस बुजुर्ग दंपती के सच्चे प्यार की कहानीइस दंपती की शादी को हो गए थे 70 साल, जब मौत आई तो थामे थे एक- दूसरे का हाथ...

नोर्मा जून और फ्रांसिस अर्नेस्ट की शादी को 70 साल हो गए थे। जब उनकी मौत आई तो वो एक-दूसरे का हाथ थामे थे। दोनों ही दंपती अस्पताल में भर्ती थी और यहीं उन्होंने अपने प्राण त्यागे। नोर्मा अल्जाइमर की बीमारी से पीड़ित थी और उनके पति अर्नेस्ट कूल्हे में चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती थी। नोर्मा अमीर थी और फ्रांसिस गरीब

फ्रांसिस गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। जबकि, नोर्मा कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी हुई अमीर लड़की थी। नोर्मा को खत लिखना पसंद था और फ्रांसिस उनके खतों को बड़े चांव से पड़ते थे। जब दोनों अस्पताल में थे तो उन्होंने अलग-अलग कमरे में भर्ती होने से इंकार कर दिया। दोनों एक साथ ही आपने-सामने के बेड पर भर्ती हुए। उनकी बेटी ने डेली मेल से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मां नोर्मा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और पिता की तबीयत बिगड़ रही थी।

जब 10 मिनट में नर्स आई तो दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे प्राण त्याग दिए। उनकी बेटी अमांडा इस घटना को सच्चे प्यार का एकदम सही अंत बताती है। जब इस दंपती का आखिरी क्रियाकर्म हुआ तो लोगों ने फूल चढ़ाए और इनके सच्चे प्रेम को याद किया।

Back to top button