इस गांव में मिली नाग‍मणि, अब तक केवल फिल्‍मों और पुराणों में ही है दिखी

नई दिल्ली। आज दुनिया भले ही 21वीं सदी में पहुंच गई हो। मगर देश में आज भी लोग पुरानी परंपराओं और अंधविश्वास पर यकीन रखते हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला कर्नाटक में देखने को मिला। जहां एक खेत में कोबरा सांप के सिर से निकल रही लाल रौशनी को देख लोगों ने पूजा शुरू कर दी। उनके मुताबिक ये आम सांप नहीं बल्कि इसके पास नाग‍मणि है।

नाग‍मणि

Also Read : रिसर्च में खुलासा: इस तरीके गर्लफ्रेंड होती है सबसे ज्यादा खुश, एक बार ज़रूर करें…

बताया जाता है कि कर्नाटक के एक गांव में लोगों ने एक कोबरा सांप देखा। जिसके सिर से लाल रंग की रोशनी निकल रही थी। लोग इसे चमत्कार समझकर सांप की पूजा करने लगे। वहीं कई लोग सांप को देखने के लिए वहां पहुंच गए। लोगों के मुताबिक ये सांप एक खेत में दिखाई दिया है। इसका पता एक कुत्ते के भौंकने पर लगा।

नाग‍मणि

Also Read : मकर संक्रांति 14 को या फिर 15 को… ये पढ़ें दूर हो जाएगा सारा कन्‍फ्यूजन  

स्थानीय लोगों के अनुसार खेत के पास एक कुत्ता तेज-तेज भौंक रहा था। कई बार उसे चुप कराने के बावजूद उसका भौंकना बंद नहीं हुआ तो कुत्ते के मालिक ने आस-पास देखा तो उन्हें कोबरा सांप दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने दूसरे गांववालों को दी। चूंकि सांप के सिर से रौशनी निकल रही थी। तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना है कि ये रौशनी नाग‍मणि की वजह से निकल रही है। जबकि जानकारों के मुताबिक कुछ खास किस्म के सांपों में एक ऐसी रेखा होती है जो धूप में चमकती है।

नाग‍मणि

Also Read : बाबा विश्‍वनाथ को जींस-टॉप नहीं पसंद है? अब ये पहनकर जाएंगे तभी मिलेंगे दर्शन

बता दें कि हिंदू धर्म में सांप यानि नाग को शिव का प्रिय माना जाता है। इसलिए नाग पंचमी पर उनकी पूजा की जाती है। पुराणों में नाग और नाग‍मणि से जुड़े कई किस्से मौजूद हैं। ज्योतिषशास्त्र के एक प्रमुख ग्रंथ वृहत्ससंहिता के अनुसार, संसार में मणिधारी नाग मौजूद हैं। नागमणि चूंकि सांप के सिर पर मौजूद होती है इसलिए इसे सर्प मणि भी कहते हैं।

Also Read : पत्थरबाजी कर रहे थे लोग, एसपी ने गाना शुरू कर दिया राष्‍ट्रगान और फिर…

ग्रंथ के मुताबिक, नागमणि में इतनी चमक होती है कि जहां यह होती है वहां आस-पास तेज रोशनी फैल जाती है। नागमणि मोर के कंठ के समान और अग्नि के समान चमकीली दिखती है। कहा जाता है कि यह मणि जिसके पास होती है उस पर विष का प्रभाव नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button