इस कारण से भाजपा ने एक बार फिर टाल दी पश्चिम बंगाल में होने वाली ‘रथ यात्रा’

राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावों को देखते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपनी प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ एक बार फिर टाल दी है। प्रदेश भाजपा महासचिव एस बसु ने बताया कि 3 दिसंबर को बीरभूम जिले से इस रथ यात्रा की शुरुआत होने थी, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झंडी दिखाकर रवाना करते।इस कारण से भाजपा ने एक बार फिर टाल दी पश्चिम बंगाल में होने वाली ‘रथ यात्रा’

पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है। अब 7 दिसंबर को पार्टी अध्यक्ष शाह कूचबिहार जिले से इस रथ यात्रा को रवाना करेंगे। दो दिन बाद 9 दिसंबर को गंगासागर और 14 दिसंबर को बीरभूम जिले के तारापेठ मंदिर से इस रथ यात्रा को रवाना किया जाएगा।

रथ यात्रा राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमित शाह की प्रस्तावित रथ यात्रा को ‘रावण यात्रा’ बताते हुए इसका मजाक उड़ाया था। भाजपा की योजना रथ यात्रा पूरी होने पर राजधानी कोलकाता में एक बड़ी रैली का आयोजन करने की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे।  

Back to top button