इस अभिनेत्री ने लगार्इ हर तरफ हाॅटनेस की आग, दे डाले 17 किस सीन तस्वीरे देख पागल हो जाएगे
बाॅलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत काे भला काैन नही जानता अपनी हाॅट अदाआें से हर किसी काे दीवाना बना देने वाली अभिनेत्री की दुनियाभर में अलग पहचान है। ताे आइए आज इनके जन्मदिन पर आपकाे बताते हैं इनसे जुड़ी खास बाताें के बारे में। बता दें कि हरियाणवी छोरी मल्लिका शेरावत आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही है। मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हिसार के मोथ में हुआ।
रोहतक में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई दिल्ली के प्रसिद्ध मिरांडा कॉलेज से की। मल्लिका के पिता का नाम मुकेश कुमार लांबा है। उन्होंने जब अपना रीमा लांबा नाम बदला तो सरनेम भी चेंज कर लिया। शेरावत उनकी मां का शादी से पहले का सरनेम था, जिसे उन्होंने अपनाया। मल्लिका का कहना था कि उनकी मां ने उनका हर कदम पर साथ दिया है, इसलिए उन्हें गर्व है कि उनका सरनेम उनके नाम के आगे जुड़ा।
अभिषेक बच्चन की फेवरेट है सलमान खान-ऐश्वर्या की ये रोमांटिक फिल्म
इंड्सट्री में आने से पहले ही मल्लिका शेरावत की शादी हो चुकी थी। हालांकि, इसका खुलासा काफी सालों बाद हुआ। जानकारी के मुताबिक, मल्लिका की शादी दिल्ली के निवासी करण सिंह गिल से हुई थी जो पायलट थे। हालांकि, मल्लिका के बॉलिवुड में जाने के सपने उनके इस रिश्ते पर भारी पड़े और दोनों के रास्ते अलग हो गए। फिल्मी दुनिया में पैर रखने से पहले मल्लिका ने ऐड वर्ल्ड में कदम रखा था। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान जैसे दिग्गज सितारों के साथ विज्ञापन शूट किए। इसके साथ ही वह मॉडलिंग की दुनिया में भी एक्टिव रहीं। वह कई म्यूजिक विडियोज में भी दिखाई दीं।
मल्लिका शेरावत ने फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा मल्लिका के साथ इस फिल्म में करीना और तुषार कपूर लीड रोल में थे। इसके बाद से ही मल्लिका ने बॉलीवुड को बेहिसाब सुपरहिट फिल्में देनी शुरु कर दी थी। हालांकि मल्लिका अभी फिल्मों से दूर हैं। मल्लिका भले ही फिल्मों नें ना हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपनी हर फोटोज को मल्लिका सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मल्लिका को बॉलीवुड में अच्छी सफलता फिल्म ‘मर्डर’ से मिली थी।
मल्लिका ने फिल्मों में काम करने के अलावा कई टीवी सिरियल्स में भी काम किया है। जैसे ‘साराभाई vs साराबाई’, ‘द बैचलैरेट इंडिया’ आदि। लेकिन सबसे ज्यादा मल्लिका को साराबाई सीरियल में ही पसंद किया था।