कोर्ट ने CBI को दी इंद्राणी मुखर्जी से पूछताछ की अनुमति

INX मीडिया मामले में सीबीआई मंगलवार को इंद्राणी मुखर्जी से पूछताछ करेगी. सीबीआई मुंबई के बाइकुला जेल में आईएनएक्स मीडिया की पूर्व निदेशक और अब सरकारी गवाह बन चुकीं इंद्राणी मुखर्जी से सवाल-जवाब करेगी. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई इंद्राणी से कुछ स्पष्टीकरण चाहती है.
इससे पहले विशेष अदालत ने एजेंसी की याचिका को स्वीकार कर इंद्राणी से पूछताछ करने की अनुमति दे दी थी. सीबीआई का कहना था कि भ्रष्टाचार के मामले में वित्तीय लेनदेन के लिए वह इंद्राणी से पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भी गिरफ्तार किया गया है.
तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में नया मोड़, सभी 11 आरोपियों हटी हत्या की धारा पुलिस ने कहा..
INX Media case: CBI to question Indrani Mukerjea, approver in the case, inside Byculla jail in Mumbai today. Yesterday, a special CBI court had allowed the agency's plea for questioning her, in connection with the case. (file pic) pic.twitter.com/LN77T4HTGH
— ANI (@ANI) September 10, 2019
चिदंबरम की गिरफ्तारी के पीछे इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के बयान की अहम भूमिका मानी गई. दिल्ली की एक विशेष सीबीआई अदालत ने चार जुलाई को आईएनएक्स मीडिया मामले में इंद्राणी मुखर्जी को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी थी.
क्या है मामला
इस मामले में ईडी ने CBI की प्राथमिकी के आधार पर एक PMLA का मामला दर्ज किया और आरोप लगाया कि INX मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन हासिल करने में विदेश निवेश प्रोन्नति बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में अनियमितता की गई है. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम थे.