इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, टेक ऑफ से पहले पड़ा हार्ट अटैक

वाराणसी. वाराणसी से मुंबई जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक पैसेंजर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। फ्लाइट को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल कुमार राय ने बताया कि डेड बॉडी और परिजनों को उतारकर फ्लाइट को दोबारा रवाना कर दिया गया है।इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, टेक ऑफ से पहले पड़ा हार्ट अटैक

65 साल थी पैसेंजर की उम्र, फैमिली के साथ जा रहे थे मुंबई

– इलाहाबाद के रहने वाले इंद्र भूषण त्रिपाठी (65) फैमिली मेंबर के साथ वाराणसी से इंडिगो एयरलाइन के विमान से मुंबई जा रहे थे।

– अनिल कुमार राय ने बताया, ”रनवे पर टेकऑफ के समय पैसेंजर को हार्ट अटैक आया। परिजनों की सूचना पर पायलेट ने एयर ट्रैफि‍क कंट्रोलर को सूचना को दी, जिसके बाद फ्लाइट रोककर उन्हें उतारा गया।
– हादसा इंडि‍गो एयरलांइस की फ्लाइट नंबर 6 ई 711 में हुआ है। ये फ्लाइट वाराणसी से मुंबई के लिए सुबह 10 बजे उड़ान भरती है।

ये भी  पढ़ें: पहली बार सुखोई से दागी 2.5 टन वजनी ब्रह्मोस, रक्षामंत्री बोलीं- ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

विवादों में है इंडिगो एयरलाइंस

– बता दें, इंडिगो एयरलाइंस लंबे समय से विवादों मं है। बुधवार को एक पैसेंजर ने इंडि‍यो पर इंडि‍यन करेंसी का अपमान करने का आरोप लगाया है।
– इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री के साथ मारपीट करने को लेकर इंडिगो को मुसीबत छेलनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button