जानें क्यों रोहित शर्मा ने कहा, आसान नहीं होगा न्यूजीलैंड दौरा

टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में धूम मचा चुके रोहित शर्मा का मानना है कि न्यूजीलैंड का घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण अपने घर में और भी ज्यादा कारगर साबित होता है, क्योंकि वह अपनी योजनाओं को बखूबी अंजाम देते हैं. इसके बावजूद रोहित ने दावा किया है कि अगले महीने आने वाली चुनौती के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं.

सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डबल सेंचुरी सहित तीन शतक ठोक चुके रोहित शर्मा इस बार न्यूजीलैंड में नील वैग्नर, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करेंगे. यहां भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो फरवरी में वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे.

रोहित ने पीटीआई से कहा, ‘क्रिकेट खेलने के लिए न्यूजीलैंड कोई आसान जगह नहीं है. पिछली बार हमने टेस्ट सीरीज (0-1) गंवा दी थी, लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी. लेकिन इस बार हमारा गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से अलग है.’

Ind vs SL T20: इंदौर से आई बड़ी खबर, आज के मैच पर मौसम विभाग ने कही ये बड़ी बात

रोहित ने कहा, ‘मेरे लिए बिना किसी शक के यह चुनौतीपूर्ण होगा. यहां मुझे नई गेंद का सामना करना होगा.’ रोहित अच्छी तरह जानते हैं कि भारत से बाहर की पिचों पर गेंद कहीं ज्यादा स्विंग और सीम करती है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल खेली गई घरेलू सीरीज भी भारत में स्वागत योग्य वाले बदलाव के साथ खेली गई थी. अब यहां ऐसी बात नहीं रही, जैसा की उपमहाद्वीप पिचों को माना जाता है.

रोहित ने कहा, ‘किसी भी परिस्थिति में नई गेंद का सामना करना आसान नहीं होता. भारत के बाहर तो यह और भी कठिन होता है. लेकिन जब हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहे थे और मैंने इससे पहले कभी भी भारत में गेंद को इतना स्विंग होते नहीं देखा था, जितना यह पुणे टेस्ट (दूसरे टेस्ट) में घूम रही थी.’

रोहित ने कहा, ‘शुरुआती कुछ ओवर जो उन्होंने (साउथ अफ्रीका) फेंके थे, तब पिच पर नमी थी और उन्हें इस पिच बहुत ज्यादा मदद मिल रही थी. रांची में (जहां रोहित ने दोहरा शतक बनाया) भी, हम कुछ ही समय में तीन विकेट खो चुके थे. लेकिन मैं जानता हूं कि वहां (न्यूजीलैंड) में क्या उम्मीद की जाती है. पिछली बार (2014) भी वहां खेल चुका हूं. परिस्थितियां आसान नहीं होंगी, लेकिन मैं उस चुनौती के लिए तैयार रहूंगा.’

रोहित ने हाल ही में खत्म हुई सीरीज पर नजर रखी थी. जिसमें  न्यूजीलैंड को भले ही 0-3 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन रोहित इस तथ्य से अवगत हैं कि उनकी गेंदबाजी ईकाई कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी आक्रमणों की तुलना में अधिक सुसंगत है. रोहित ने कहा, ‘वे (कीवी गेंदबाज) योजनाओं के साथ उतरते हैं और यही चीज उन्हें  घातक गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम बनाती है.’

Back to top button