आरपीएससी करेगा 13,098 लेक्चरर्स की भर्ती

टीचिंग को एक नॉबेल करियर माना जाता है। इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाह रहे कैंडिडेट्स को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने 13,098 स्कूल लेक्चरर्स को रिक्रूट करने का नोटिफिकेशन जारी करके अच्छी अपॉर्च्युनिटी दी है। स्कूल लेक्चरर्स की यह वेकेंसी अलग-अलग विषयों के लिए जारी की गई है। अगर आप आरपीएससी के इस रिक्रूटमेंट में इंटरेस्टेड हैं तो इसकी डीटेल्स यहां जानें।
आयु सीमा : 21- 35 साल
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया हो और रिलेवेंट सब्जेक्ट में पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री हो।
फीस: जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 350 रुपए है। इसके अलावा दूसरी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 250 रुपए है।
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन या ऑफलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के बेसिस पर किया जाएगा।
वेकेंसी डिटेल्स: इस नोटिफिकेशन में हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग पोस्ट्स है। पोस्ट के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं- www.rpsc.rajasthan.gov.in
इस तरह अप्लाई करें:
– कैंडिडेट्स www.rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं, इसके होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– कैंडिडेट्स जिस सब्जेक्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसे सिलेक्ट कर लें। फॉर्म में पूछी गई अपनी सभी डीटेल्स को सही फिल करें।
– अगले स्टेप में कैंडिडेट्स को अपनी स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
– कैंडिडेट्स एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग के थ्रू ही पे कर सकते हैं। – रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट्स इसका प्रिंटआउट जरूर ले लें।
पेपर पैटर्न : इसके एग्जाम में दो पेपर होंगे। पेपर 1 में 150 मार्क्स के 75 क्वेश्चंस होंगे, जिसकी डयूरेशन 90 मिनट होगी, वहीं पेपर 2 में 300 मार्क्स के 150 क्वेश्चंस होंगे, जिसकी डयूरेशन तीन घंटे होगी। पेपर 1 में राजस्थान और इंडियन हिस्ट्री, मेंटल एबिलिटी टेस्ट, लैंग्वेज एबिलिटी, करेंट अफेयर्स, जनरल साइंस और एजुकेशनल मैनेजमेंट से रिलेेटेड क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। पेपर 2 में कैंडिडेट के सिलेक्टेड सब्जेक्ट से रिलेटेड क्वेश्चंस होंगे।
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरूआत : 23-10-2015
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 23-11-2015
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: www.rpsc.rajasthan.gov.in