आरडीपी ने पेश किया थिनबुक 1430पी लैपटॉप, इसमें छुपी है ये खूबियाँ

देश की प्रमुख आई टी हार्डवेयर और मोबिलिटी मैनुफैक्चरिंग कंपनी RDP ने बजट लैपटॉप की शृंखला में अपना नया और सस्ता लैपटॉप शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है.आरडीपी ने पेश किया थिनबुक 1430पी लैपटॉप, इसमें छुपी है ये खूबियाँ

बता दें कि इस लैपटॉप को थिनबुक 1430पी मॉडल के नाम से 14.1 इंच डिस्पले स्क्रीन के साथ उतारा है. करीब 12 हजार कीमत वाले इस लेपटॉप में एक खास बात यह है कि इस लैपटॉप में विंडोज 10 प्रो ओएस प्रीलोडेड है.कम्पनी ने बताया कि थिनबुकपी 1430पी में इंटेल एटॉम एक्स5-जेड8350 प्रोसेसर के साथ लाया गया है. इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. इसकी मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते है.

ये भी पढ़ें: लङको से पहले वर्जनिटी लूज कर देती है आज की लडकियाँ

उल्लेखनीय है कि यह एक बेहद स्लिम और वजन में हल्का लैपटॉप जिसका वजन मात्र 1.36 किलोग्राम है. इसमें 8 .5 घंटे का बढ़िया बैकअप भी है. आरडीपी के संस्थापक और सीईओ विक्रम रेडलापल्ली ने कहा कि विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम कॉर्पोरेट प्रयोक्ताओं को अपनी ख़ास जरूरतों को पूरी करने में सक्षम बनाता है. यह रोजाना काम करने वाले  कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाता है.

Back to top button