आम आदमी की आय बढ़ेगी तो इंडस्ट्री को होगा फायदा: एक्सपर्ट्स

मोदी सरकार का आखिरी बजट शुक्रवार को पेश हो गया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आए इस बजट को लेकर देशभर में चर्चा है। आम आदमी से लेकर नौकरीपेशा और बिजनेसमैन तक अपने फायदे के ऐलान पर प्रतिक्रिया दे रहा है। जानिए इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स की राय –

AVP- Mid Caps, Angel Broking के अमरजीत मौर्य का मानना है ‘इस बजट से ग्रामीण और शहरी, दोनों जगह लोगों की आय बढ़ेगी। उदाहरण के लिए, इनकम टैक्स में छूट दोगुना होने से लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी। इसका फादा FMCG के साथ ही कंज्युमर गुड्स और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को मिलेगा।’

‘सरकार ने किसानों का आय बढ़ाने के लिए बजट में 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। इससे 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा। उनके खाते में हर साल 6000 रुपए जमा किए जाएंगे। इसका असर ट्रेक्टर, हायब्रीड बीज, दो पहिया वाहन, कंज्युमर गुड्स और कृषि उत्पादों के क्षेत्र में होगा।’

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब बिजली से जल्द रोशन होंगे देश के करोड़ों घर

अमरजीत कहते हैं, ‘रियर एस्टेट सेक्टर के लिए भी बजट सकारात्मक रहा है। दूसरे घर के किराए पर टैक्स में छूट बढ़ाई गई है। इससे लोग दूसरा मकान खरीदने पर विचार करेंगे।’

Back to top button