खुशखबरी : आपके पास है यह मोबाइल तो Idea रोज देगा 1GB 4G डाटा

शाओमी ने भारत में सस्ता 4जी फोन रेडमी ए4 को लॉन्च करने के बाद आइडिया के साथ मिलकर एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है। अगर आप आइडिया के प्री-पेड यूजर है और आप शाओमी रेडमी 4ए खरीदते हैं, तो आपको 28जीबी 4जी डाटा 343 रुपये में मिलेगा।
खुशखबरी : आपके पास है यह मोबाइल तो Idea रोज देगा 1GB 4G डाटा
इस डाटा पैक में आप रोजाना 1जीबी डाटा खर्च कर सकते हैं। कंपनी इसके साथ 300 मिनट प्रतिदिन और तीन हजार लोकल व नेशनल एसएमएस हर महीने फ्री देगा। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। 28 दिनों के बाद यूजर 343 रुपये देकर दोबारा इस पैक को एक्टिवेट करा सकता है। आइडिया यह ऑफर केवल 30 जून,2017 तक के लिए दे रही है। 

शाओमी ने भारतीय मोबाइल बाजार को देखते हुए सस्ता 4 जी फोन रेडमी 4ए को लॉन्च किया है। रेडमी 4ए डार्क ग्रे और गोल्ड वेरियंट में फिलहाल अमेजॉन और mi.com पर उपलब्ध है, जबकि रोज़ गोल्ड वेरियंट 6 अ्रप्रैल से एमआई की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

शाओमी रेडमी 4ए के यह हैं स्पेसिफिकेशन

शाओमी रेडमी 4ए के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें पॉलीकार्बोनेट बॉडी, हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 720×1280 पिक्सल का 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन प्रोससेर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू, 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 4ए में 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला रियर और इतने ही अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G, वाइ-फाई 802.11 b/g/n, जीपीएसGPS/A-GPS और ब्लूटूथ v4.1 है। बैटरी 3120mAh की है। कम दाम में शानदार फोन लेना चाहते हैं तो इससे बढ़िया विकल्प दूसरा नहीं हो सकता है। फोन की कीमत 5,999 रुपये है।

 
Back to top button