आंध्र प्रदेश में हुआ बडा हादसा, 60 सैलानियों से भरी नाव नदी में डूबी अब तक 7 की मौत की खबर…

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के देवीपटनम में गोदावरी नदी में रविवार को बड़ा नाव हादसा हो गया. सैलानियों से भरी एक नाव गोदावरी नदी में डूब गई. नाव पर 60 लोग सवार थे. इसमें से 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं. शेष की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं.

असम से वापस बुलाए गए 10000 अर्द्धसैनिक बल के जवान, जानें क्यों..

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सरकार में मंत्री अवंती श्रीनिवास को मौके पर पहुंचने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री रेड्डी ने हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री रेड्डी ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राहत कार्य में ओनजीसी और नौसेना के हेलिकॉप्टरों का भी उपयोग करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौका संचालन पर रोक लगाने के साथ ही सभी नाव संचालकों के लाइसेन्स चेक करने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button