आज 8 लाख करोड़ के घोटाले का खुलासा करेंगे सीएम केजरीवाल

जयपुर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जयपुर के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। केजरीवाल जयपुर में होने वाली जनसभा में नोटबंदी के जरिए हुए 8 लाख करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा करेंगे।
केजरीवाल का अब नया खुलासा, बीजेपी और कांग्रेस खा गईं गच्चा
अरविंद केजरीवाल आज नोटबंदी से हुए 8 लाख करोड़ के घोटाले का करेंगे खुलासा
केजरीवाल की इस सभा को प्रदेश में आप पार्टी के श्रीगणेश के रूप में भी देखा जा रहा है। केजरीवाल की जयपुर में यह पहली जनसभा है।आप के प्रदेश पदाधिकारी डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल दोपहर बाद रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करंगे। केजरीवाल का फिलहाल इसके अलावा अन्य कोई तय कार्यक्रम नहीं है।
कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े 28 लाख के नए नोट
आप की आेर से लगे पोस्टर
जयपुर में आप की आेर से लगे पोस्टर मेंं दावा किया गया है कि केजरीवाल जयपुर में ‘नोटबंदी को लेकर बड़ा खुलासा’ करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान मेंं दो साल बाद विधानसभा चुनाव होना है। 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आप नेता अरविंद केजरीवाल की नजरें राजस्थान पर टिकी है।