अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आई ये बड़ी खबर, ली जा सकती हैं…

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए पूर्व आईएएस अफसर नृपेंद्र मिश्रा को राम मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष बना दिया गया है. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने गुरुवार को कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है और इसके निर्माण में अगर और भी जमीन की जरूरत होगी, तो और जमीन ली जा सकती है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा जाएगा.

महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम जन्मभूमि से जुड़े हुए सभी महात्माओं ने उन्हें राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने कहा कि जो दायित्व दिया गया है, उस दायित्व को पूरी तरह से निभाऊंगा. 3-4 मार्च को होने वाली ट्रस्ट की बैठक में राम मंदिर के मॉडल पर बात होगी, उसके बाद अन्य कामों को बढ़ाया जाएगा.

राम मंदिर का 70 फीसदी काम पूरा

महंत नृत्य गोपाल दास ने साफ-साफ कहा कि जो पत्थर राम मंदिर के लिए रखे गए हैं, उन्हीं पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो और भी पत्थर मंगाए जाएंगे. राम मंदिर के लिए 70 फीसदी काम हो चुका है.जल्द ही मंदिर से जुड़ी निर्माण समिति इस पर विचार करेगी. इसके लिए जल्द ही होली के बाद नृपेंद्र मिश्रा जी के साथ बैठक होगी.

2 साल में बन जाएगा भव्य मंदिर

मंदिर निर्माण के लिए सरकारी सहायता की बात पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि मंदिर का निर्माण सिर्फ चंदे के पैसे से ही होगा. 6 महीने में राम मंदिर का निर्माण काम शुरू हो जाएगा. लिहाजा 2 साल से ज्यादा का समय लग सकता है. मंदिर की भव्यता पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे महापुरुष राम मंदिर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं, तो मंदिर का निर्माण भव्य ही होगा.

अखिलेश का सीएम योगी पर हमला… पढ़ाया समाजवाद का पाठ

आपत्तियों का महंत नृत्य गोपाल ने दिया जवाब

राम मंदिर ट्रस्ट पर कुछ संतों की ओर से आपत्ति किए जाने पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि उनका कहना ठीक नहीं है. राम मंदिर के निर्माण से हिंदू जनमानस गर्व का अनुभव करेगी. राम मंदिर निर्माण में अगर और भी जमीन की जरूरत होगी तो जमीन ली जा सकती है. इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार को लिखा जाएगा.

पीएम मोदी से मिले ट्रस्ट के सदस्य

इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास, महामंत्री चंपत राय और ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उन्हें अयोध्या जाने का आश्वासन दिया. मुलाकात के दौरान मंदिर निर्माण में भूमिका के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया गया और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.

Back to top button