सोमालिया: अमेरिकी हवाई हमलों में IS आतंकी ढेर

उत्तरी सोमालिया में अमेरिकी सेना ने हवाई हमला कर एक आतंकवादी को मार गिराया है. अमेरिका अफ्रीका कमांड (एफ्रीकॉम) ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अफ्रीकी महाद्वीप पर अमेरिकी सैनिकों का प्रबंधन करने वाले एफ्रीकॉम ने रविवार को कहा कि हालिया हमला सोमालियाई सरकार के सहयोग से गोलिस माउंटेंस में शनिवार को किया गया.

अमेरिकी सेना ने कहा कि हालिया हमले में आईएस की प्रमुख भूमिका निभाने वाला आतंकवादी मारा गया. एफ्रीकॉम के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस विलियम वेस्ट ने एक बयान में कहा, “आईएसआईएस और अल-शबाब के खिलाफ आतंकवाद-रोधी अभियान चलाने के दौरान हवाई हमले प्रभावशाली उपाय बने हुए हैं.”

राष्ट्रपति ने दिया प्रस्ताव, पेरू में जल्द हो सकते हैं आम चुनाव

वेस्ट ने कहा, “सोमालिया की संघीय सरकार और अमेरिका आतंकवादी संगठनों के संचालन को बाधित करते रहेंगे और उनकी शक्तियों को घटाते रहेंगे.

Back to top button