तो इसलिए अमेरिका अब सऊदी अरब में करने जा रहा है सैनिकों की तैनाती

सऊदी अरब (Saudi Arabia) में तेल निर्यात करने वाली कंपनी अरामको (ARAMCO) पर हुए हमले ने पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति को हिलाकर रख दिया था, जिसके बाद कई देशों ने अपनी टीम सऊदी अरब भेजकर यहां जांच के बाद कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जुटाने की कोशिश की और सैन्‍य सुरक्षा भी दी.

वहीं, अब अमेरिका भी सऊदी तेल संयंत्रों पर हुए हमलों के बाद सऊदी अरब में लगभग 200 सहायता सैनिकों और मिसाइल रक्षा उपकरणों को तैनात करेगा. अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने अपने एक बयान में यह बात कही. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेंटागन की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में एस्पर ने कहा कि अमेरिका एक पैट्रियट मिसाइल सिस्टम बैटरी, चार सेंटिनल रडार और लगभग 200 सहायता सैनिकों को भेजेगा.

न्यूयॉर्क की सड़कों पर ऐसे बेइज्जत हुआ पाक, खुली इमरान की बड़ी पोल

बयान के अनुसार, यह कदम महत्वपूर्ण सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे के लिए देश की एयर और मिसाइल रक्षा में वृद्धि करेगा. एस्पर ने कहा कि उन्होंने दो और पैट्रियट बैटरी और एक टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (टीएचएएडी) सहित अतिरिक्त अमेरिकी सेनाओं को तैनात करने की मंजूरी दे दी है.

पेंटागन प्रमुख की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा खाड़ी में और अधिक अमेरिकी सेना भेजने को मंजूरी देने के एक सप्ताह बाद सामने आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button