अमृतसर रेल हादसे को लेकर प्रशासन ने जारी किया ये 0183-2223171, 0182-2564485 हेल्पलाइन नंबर

दशहरे की शाम पंजाब के अमृतसर जिले में उस वक्त गम की लहर फैल गई, जब जौड़ा रेलवे फाटक के पास रावण दहन देख रहे 61 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। दरअसल लोग पटरियों पर बैठकर रावण दहन देख रहे थे।  इसी दौरान घटनास्थल से हावड़ा-अमृतसर (12054) ट्रेन गुजर चुकी थी। अंधेरा होने के कारण लोगों को दूसरी ट्रेन के बारे में पता नहीं चला। उसी समय वहां पर जालंधर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन डीएमयू (74643) ट्रेन गुजरी। ट्रैक पर कई लोग खड़े थे, जिन्हें ट्रेन कुचलते हुए गुजर गई।  घटना के बाद प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पंजाब सरकार ने भी मृतकों के लिए राहत राशि की घोषणा की है।अमृतसर रेल हादसे को लेकर प्रशासन ने जारी किया ये 0183-2223171, 0182-2564485 हेल्पलाइन नंबर

रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेलवे राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंच चुकी है। रेलवे का कहना है कि हादसे के वक्त फाटक बंद था। हादसा फाटक से कुछ दूरी पर हुआ है।अमृतसर रेल हादसे को लेकर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इन 0183-2223171, 0182-2564485 पर संपर्क किया जा सकता है। 

रेलवे के पीआरओ ने कहा कि घटना करीब शाम 6ः40 के आस-पास की है। हादसा अमृतसर और मानावाला स्टेशन के पास की है। पटाखे की आवाज की हड़बड़ी में काफी लोग ट्रैक पर आ पहुंचे और जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई। 

हेल्पलाइन नंबर- मानावाला स्टेशन
रेलवे –               73325

बीएसएनएल   – 0183-2440024
पवार केबिन अमृतसर रेलवे   – 72820
बीएसएनएल –    0183-2402927
फिरोजपुर कमर्शियल कंट्रोल –  01632-1072

Back to top button