अभी अभी: LIVE शो में भिड़े भाजपा नेता और मुस्लिम धर्मगुरु

विधानसभा चुनाव को लेकर एक निजी चैनल के लाइव शो में शुक्रवार को भाजपा नेता संबित पात्रा और आर.एस.एस. विचारक राकेश सिन्हा की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ तीखी बहस हो गई। हालत यह हो गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ  खड़े हो गए। चर्चा का विषय था मुस्लिम वोट के ठेकेदार क्यों? बात 3 तलाक की निकली तो मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना देहलवी ने राम द्वारा सीता को त्यागने का मुद्दा उठा दिया। इस पर संबित पात्रा और राकेश सिन्हा भड़क गए।

जब Gay पुरुषों ने छुआ लड़की का प्राइवेट पार्ट!यूपी में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, एमएलसी की तीनों सीटें जीतीं

बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया बीच-बचाव करने में जुटे रहे जबकि कांग्रेस की ओर से रंजीत रंजन शांत बनी रहीं। संबित पात्रा और राकेश सिन्हा ने कहा कि माता सीता का अपमान हुआ है और जब तक माफी नहीं मांगी जाती, बहस आगे नहीं बढ़ सकती। दूसरी ओर मौलाना अंसार रजा का कहना था कि अगर कुछ गलत बोला गया है तो माफी मांगी जाएगी। हालांकि बाद में मौलाना देहलवी ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह अपने बयान को वापस लेते हैं।

Back to top button