अभी-अभी हुआ बड़ा खुलासा: ‘विकास के पागल’ होने की वजह कांग्रेस नहीं बल्कि इस शख्स का है दिमाग

गुजरात में चुनावी घमासान जारी है. ऐसे में कांग्रेस का कैंपेन ‘विकास पागल हो गया है’ ने खूब जोर पकड़ रखा है. दरअसल, विकास ऐसा मुद्दा है जो चुनाव के दौरान उठता ही है. लेकिन चुनावों से पहले ही ये हैशटैग वायरल होने लगा था. हुआ यूं कि एक गुजराती युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उसने लिखा था, विकास गांडो थायो छे यानी विकास पागल हो गया है.अभी-अभी हुआ बड़ा खुलासा: 'विकास के पागल' होने की वजह कांग्रेस नहीं बल्कि इस शख्स का है दिमाग
अभी-अभी: गुजरात में बस की जोरदार टक्कर से सात लोगों की मौत

इसके बाद ये हैशटैग वायरल हो गया. लोग जमकर इस पर कमेंट्स करने लगे, इसकी बात करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पोस्‍ट एक पाटीदार युवक सागर सावलिया ने अपने फेसबुक पेज पर किया था. इसमें उसने गुजराती में कैप्शन लिखा था, ‘सरकारी बसें हमारी हैं लेकिन इनमें चढ़ने के बाद आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है. जहां है वहीं रहिए विकास पागल हो गया है.’ इस शख्‍स का नाम है सागर सा‍वलिया.
 

सागर सावलिया के फेसबुक पेज में वे अपना पूरा नाम सागर सावलिया बेफाम लिखते हैं.
 

सागर, इंडुस यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट हैं. इससे पहले वे वीपीएमपी पोलीटेक्निक से पढ़ाई कर चुके हैं.
 

अहमदाबाद निवासी सागर इस समय 20 साल के हैं और वे अपनी वेबसाइट भी चलाते हैं.
 

फिलहाल ये पाटीदार अनामत आंदोलन समिति यानी हार्दिक पटेल के साथ काम कर रहे हैं.
 

एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था कि वे खुद नहीं जानते थे कि उनकी बनाई ये लाइन इतनी हिट हो जाएगी.
 

बता दें कि गुजरात कांग्रेस ने तुरंत ही इस लाइन को भुना लिया. खुद राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान ये बात कही थी.
 

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में गुजरात चुनाव में इस्तेमाल किए जा रहे कांग्रेस के नारे को छोड़ने के बारे में भी बताया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के नारे के जवाब में नया नारा देते हुए कहा कि ‘मैं विकास हूं’ तो हमने ‘विकास पागल हो गया है’ का इस्तेमाल बंद कर दिया.
 

हालांकि सोशल मीडिया पर अभी भी ये लाइन हिट है और लोग इसके फेसबुक पेज और हैशटैग पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. Sagar Savaliya Befaam/ Facebook
Back to top button