अब ऑनलाइन हुई आधार को मोबाइल से लिंक करने की प्रक्रिया, बस करना होगा ये काम

आज से आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए कंपनियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सभी प्रमुख कंपनियों ने शुक्रवार से अपनी वेबसाइट पर सर्विस को शुरू कर दिया है। अपने मोबाइल को आधार से लिंक करने के लिए आपको अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप का प्रयोग करना होगा। अब ऑनलाइन हुई आधार को मोबाइल से लिंक करने की प्रक्रिया, बस करना होगा ये काम
अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या फिर पुराना नंबर ही आधार से लिंक है तो उसको भी आप अपने नए नंबर से लिंक करा सकते हैं।

पुराना मोबाइल नंबर को नए से ऐसे करें अपडेट 

  1. इसके लिए सबसे पहले यूआईएडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वहां पर जाकर के आधार अपडेट के टैब पर क्लिक करना होगा। – इसके बाद आपको आधार के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  3. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर देना है और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी मंगाना है।
  4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  5. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर अपडेट फील्ड में जाकर के नया मोबाइल नंबर देना होगा।
  6. आपका नया नंबर आधार पर रजिस्टर होकर के वैरिफाई हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: CBSE स्कूल में एडमिशन का एक नियम ये भी है, आप जानते नहीं होंगे

सिम को ऐसे करें वैरिफाई

  1. अगर आपके पास दो अलग-अलग सिम हैं या फिर एक सिम है तो फिर आपको सबसे पहले संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वहां पर जाकर के अपना मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा।
  3. नंबर सबमिट करने के बाद आपको मोबाइल कंपनी की तरफ से ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को भी सबमिट करना होगा।
  4. इसके बाद वेबसाइट पर एक कनसेंट मैसेज आएगा, जिसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है। आधार नंबर देने के बाद कंपनी यूआईएडीएआई को ओटीपी भेजने के लिए गुजारिश करेगा।
  5. यूआईएडीएआई फिर उस आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी को भेजेगा।
  6. इसके बाद मोबाइल उपभोक्ताओं को उनकी ई-केवाईसी डिटेल दिखाई जाएगीं और ओटीपी को सबमिट करने के लिए कहा जाएगा।
  7. ओटीपी को सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि आपका मोबाइल नंबर आधार से वैरिफाई कर लिया गया है। इस तरह से आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।
  8. ये प्रक्रिया प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कनेक्शन धारकों को अपनानी होगी।
Back to top button