अपने चेहरे से तुरंत हटाना है होली का रंग, तो अपनाएं ये आसान तरीके

हिन्दू धर्म में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। अब रंगों का त्यौहार यानि होली आने वाली है और इसके लिए सभी उत्साहित होंगे। इस दिन हम पूरे आनंद में मजे उठाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं लेकिन जब यही रंग निकालने की बारी आती है तो यह रंग जल्दी नहीं निकलता है। अगर आपको तुरंत ही ये कलर निकालना है तो आपको ये टिप्स अपनाने होंगे।अगर चेहरे से तुरंत हटाना है होली का रंग, तो अपनाएं ये आसान तरीके

होली का रंग से बचने के उपाय:

# खासतौर पर हाथ पैर ,चेहरे पर,बालों और शरीर के अंगो पर नारियल का तेल या फिर सरसों का तेल एक लोशन की तरह इस्तेमाल करना है।

# बाहर होली खेलने के वक़्त फुल शर्ट और पैन्ट पहनना अच्छा रहेगा। होली के रंग खेलने के बाद तुरंत पानी से अंग धोना चाहिए।

# आँखों में रंग या फिर गुलाल जाने के तुरंत बाद आँखों को स्वच्छ पानी से धोना है। आँखों को स्वच्छ पानी से धोने के बाद गुलाब जल से साफ़ करने से आँखे अच्छी रहेगी।

# रंग खेलने के बाद नहाते से पहले मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल करना सबसे बढ़िया तरीका है। मुल्तानी मिटटी को लगाकर सूखने के बाद इसको साफ़ करने से कलर जल्दी निकलता है।

Back to top button