रेलवे की नई सेवा, अब अनारक्षित रेल टिकट के लिए काउंटर पर नहीं लगाना होगा लाइन, बस करें ये काम

बिना रिजर्वेशन के अनारक्षित टिकटों पर ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अक्सर ऐसा होता है कि जब यात्री हड़बड़ी में देरी से प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं और काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने के चलते वे टिकट नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे हालात में मजबूरी वश उन्हें बिना टिकट के ट्रेन पर सवार होना पड़ता है. ऐसे यात्रियों के लिए टिकट खरीदने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. रेलवे जल्द ही ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है, जिसके जरिए आप बिना लाइन लगाए और एक मिनट से भी कम समय में टिकट खरीद पाएंगे. रेलवे अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए जल्द ही क्यू आर कोड की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इस सुविधा के तहत रेलवे स्टेशनों पर कई जगहों पर क्यो आर कोड़ लगाए जाएंगे. जल्द ही ये सेवा शुरू कर दी जाएगी. 

ऐप के जरिए काम करेगी यह सेवा

सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी के बीच LoC पर पाक ने शुरू की अपनी गन्दी हरकत, भारत का…

रेलवे के अफसर ने बताया कि इस सेवा को रेलवे की अनारक्षित टिकटों के लिए शुरू किए गए मोबाइल ऐप के तहत शुरू किया जाएगा. इस ऐप के जरिए स्टेशन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. स्कैन करने पर ऐप पूछेगा की आपको कहां तक की यात्रा करनी है. अपने गंतव्य स्टेशन की जानकारी देने के साथ ही आपको रेलवे की ओर से किराया बताया जाएगा और आपको किसी भी पेमेंट ऐप के जरिए या रेलवे के मोबाइल वॉलेट के जरिए किराए का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी. पैसे का भुगतान करते ही आपका टिकट आपके मोबाइल पर आ जाएगा. इस टिकट को आप टिकट की जांच करने आए टीटी को दिखा सकते हैं. 

Back to top button