अगर घर से निकलते ही रास्ते में दिख जाए लाल चींटियां, तो समझ जाना आपके साथ होने वाला है…

शास्त्रों में चीटियों को भोजन खिलाना बहुत बड़ा पुण्य का काम माना गया है और लाभ ही लाभ होता है। चीटियां दो तरह की होती हैं, लाल और काली। इनमें से लाल को अशुभ और काली को शुभ माना गया है। कहते हैं चीटियों को चीनी मिला आटा डालते रहने से व्यक्ति हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है। इसी के साथ हजारों चींटियों को प्रतिदिन भोजन देने से वे चीटियां आपको पहचानकर आपके लिए अच्छे भाव रखने लगती हैं।
लाल चींटियों को भोजन खिलाने के फायदे:
चीटियों की दुआ का असर आपको हर संकट से बचा सकता है और लाल चींटियों की कतार को मुंह में अंडे दबाए निकलते देखना शुभ माना जाता है। अगर आपको ऐसा दिखे तो इससे सारा दिन शुभ और सुखद बना रहता है। 
कर्ज से परेशान लोग चीटियों को चीनी और आटा डालें क्योंकि ऐसा करने पर कर्ज उतरता है। 
इसी के साथ कुत्ते को भोजन या रोटी खिलाने से आपके दुश्मन दूर रहेंगे। कौए को दाना रोटी या भोजन डालने से आपके पितृ प्रसन्न रहेंगे और पक्षियों को दाना डालने से व्यापार-नौकरी में लाभ होगा।
Back to top button