अगर आप रात में करते हो पूजा, तो इन बातों का दे ध्यान

लोग भगवन को खुश करने के लिए सुबह शाम पूजा करते है, वैसे तो हिन्दू धर्म में पूजा करने का कोई समय नहीं होता हैं लेकिन फिर भी शाम को रात को पूजा करने वालो को थोडा ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे है की शाम और रात को पूजा करते समय किन बातों का  ध्यान देना देना चाहिए –अगर आप रात में करते हो पूजा
 
यदि आप सुर्यास्त के समय आरती नहीं कर पाते तो रात के समय आरती व पूजा करते समय शंख या घंटियां नहीं बजाए क्योंकि माना जाता है कि इस समय देवता शयन के लिये चले जाते है।
 
रात में पूजा करते समय यदि आप किसी फूल का उपयोग ले रहे हो तो ध्यान रहे कि इस समय फूल को तोड़कर ना लाएं, क्योंकि रात में वनस्पति को हानि पहुंचाना ठीक नहीं रहता है।
भगवान विष्णु, श्रीकृष्ण, सत्यनारायण जी की पूजा में तुलसी की आवश्यकता होती है. लेकिन तुलसी का पत्ता रात में गलती से भी न तोड़ें इससे लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी।
 
सूर्य भगवान दिन के देवता हैं. इसलिए दिन में अगर कोई विशेष पूजा कर रहे हैं तो साथ में सूर्यदेव की पूजा भी जरूर करनी चाहिए। लेकिन रात के समय सूर्य देव की पूजा ना करें।
Back to top button