अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं डिश स्पंज को, तो जान लें ये बातें

किचन में बर्तन धोने के लिए डिश स्पंज का इस्तेमाल किया जाता है, मगर आपको बता दे कि इससे आपको बीमारी भी हो सकती है. स्पंज में बैक्टीरिया होते है जो हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक होते है. एक रिसर्च के अनुसार, बर्तन साफ करने के बाद खाने के कण उसमे चिपके रहते है, इसके बाद इसमें सड़न लग जाती है और बैक्टीरिया पनप जाते है.अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं डिश स्पंज को, तो जान लें ये बातें

ये हाथो द्वारा शरीर के अंदर पहुंच कर नुकसान पहुंचाते है. स्पंज को रोजाना साफ न करने से बैक्टीरिया को पनपने में देर नहीं लगती है. यदि आप यह सोचते है कि डिश स्पंज को रोजाना साफ करने से बैक्टीरिया को पनपने से रोक देंगे तो आप गलत है. सिर्फ साफ करने से स्पंज के बैक्टीरिया से छुटकारा नहीं मिल सकता है.

इसमें टाइफाइड, कालरा और फ़ूड पॉइजनिंग फैलाने वाले बैक्टीरिया मौजूद थे. इसलिए इसे अनदेखा न करे. गर्म पानी से धोने के बाद भी बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म नहीं होते है. बैक्टीरिया उस तापमान पर भी आसानी से सर्वाइव कर लेते है. इसलिए डिश स्पंज को एक सप्ताह से अधिक समय तक इस्तेमाल न करे.

Back to top button