

विज्ञापित पदों पर चयनित आवेदकों को वेतनमान स्वरूप 9,300 रुपये से 34,800 रुपये प्रतिमाह एवं 4,600 रुपये ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है।
हाईकोर्ट में कुल 44 पदों पर भर्ती निकली है, जिनमें समान्य वर्ग के लिए 21 पद, ओबीसी के लिए 15 पद, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए क्रमशः 04-04 पद निर्धारित किए गए हैं।
शैक्षिक योग्यता के तहत अभ्यर्थियों के लिए किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण करना आवश्यक है। अन्य योग्यताओं के तहत उनकी टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट और शार्टहैंड गति 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष एवं ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
विज्ञापित पदों पर आवेदन दो चरणों में किया जाएगा। उम्मीदवार दिल्ली हाईकोर्ट की वेबसाइट पर क्लिक करके आवेदन का पहला चरण पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है। आरक्षित वर्ग एवं महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क होगा।
आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट द्वारा मान्य किया जाएगा। निर्धारित डिमांड ड्राफ्ट “रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट नई दिल्ली” के पक्ष में देय होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने डिमांड ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।
दूसरे चरण के अंतर्गत नाम, मोबाइल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा डीडी एवं अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों सहित अभ्यर्थी “डिप्टी रजिस्ट्रार (एस्टैब्लिशमेंट), कमरा संख्या 202, द्वित्तीय तल, प्रशासनिक ब्लॉक दिल्ली हाईकोर्ट, नई दिल्ली-110503” के पते पर साधारण डाक से भेजें।
यह सुनिश्चित कर लें कि उनका आवेदन उपरोक्त पते पर 01 अक्टूबर, 2015 तक पहुंच जाएं। आवेदन की अन्य जानकारी एवं आवेदन के पहले चरण के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइटwww.delhihighcourt.nic.inपर लॉगइन करें।