

जिन पदों पर भर्ती निकली है उनमें फिटर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रीशियन, वेल्डर, टर्नर, फोर्जर एंड हीट ट्रीटमेंट, इलैक्ट्रॉनिक्स (मैके.), फाउंड्रीमैन, ड्राफ्ट्समैन (मैके.), पैटर्न मेकर आदि के 170 पद शामिल हैं।
इन पदों पर शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए। इन पदों के लिए वेतनमान पदानुसार अलग-अलग निर्धारित है।
अन्य योग्यता के तहत आवेदित ट्रेड में एन.सी.वी.टी./एस.सी.वी.टी. द्वारा मान्यताप्राप्त 2013, 2014 व 2015 में नियमित अभ्यर्थी के रूप में आईटीआई में सामान्य एवं ओबीसी के आवेदकों को 70 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को 60 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की वेबसाइट पर जाकर नामांकन करें। दूसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन की पावती पत्र ( Acknowledgement Slip) व संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति अंतिम तिथि से पहले “वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.- भर्ती) कक्ष सं. 29, मानव संसाधन विभाग मुख्य प्रशासनिक भवन, बीएचईएल, हीप, रानीपुर, हरिद्वार (उत्तराखंड)- 249403” भेजना होगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2015 और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2015 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
आवेदन करने एवं आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की आधिकारिक वेबसाइटwww.careers.bhelhwr.co.inपर लॉग इन करें।