सपा कांग्रेस पर भाजपा का तंज, हम तुम किसी को नजर न आएं, चल दरिया में डूब जाएं

 सपा कांग्रेस पर भाजपा का तंज, हम तुम किसी को नजर न आएं, चल दरिया में डूब जाएं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर तंज कसते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य ने आज कहा कि दोनों पर यह गाना एकदम सही फिट होता है कि ‘हम तुम किसी को नजर नहीं आएं , चल दरिया में डूब जाएं।’

उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों लखनऊ में थे तो वहां दो युवकों को उन्होंने हाथ हिला हिला कर लोगों का अभिवादन करते देखा। उन्होंने कहा कि मैंने कभी कोई फिल्म नहीं देखी थी तो मुझे लगा कि यह किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है।

 सिंह ने कहा कि उन्हें फिल्म देखना कभी भी पसंद नहीं रहा और इसके लिए उन्होंने समीप की सीट पर बैठी भाजपा सदस्य और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी से भी कहा कि वह उनकी बात को अन्यथा न लें।

वीरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि ये दोनों युवक हवा में हाथ हिला हिला कर कह रहे हैं कि हम तुम किसी को नजर नहीं आएं, चल दरिया में डूब जाएं।’

 उन्होंने अखिलेश को यहीं नहीं छोड़ा बल्कि ‘आल्हा उदल’ का उदाहरण देते हुए कहा, ‘कहा गया है कि बाप के दुश्मन से बदला नहीं लेने वाला पुत्र धिक्कार के योग्य है लेकिन उत्तर प्रदेश में तो एक पुत्र ने बाप के दुश्मनों के साथ ही हाथ मिला लिया है।’ 

वीरेन्द्र सिंह ने बसपा पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद लखनऊ में लगने वाला हाथी का मेला अब उजड़ गया है जिसमें टिकटों की बोली लगती थी। उनके इस चुटीले अंदाज पर सदन में ठहाके गूंजे और सदन में बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मुस्कुराते देखे गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button