हनीप्रीत के खिलाफ चार्जशीट पेश, 6 से 7 लोगों को बनाया गवाह

पंचकूला .साध्वी यौन शोषण मामले में बाबा रामरहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हुई पंचकूला हिंसा के मामले में अंबाला जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की मुंहबोली बेटी प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत के खिलाफ एसआईटी ने मंगलवार को पंचकूला की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। बता दें कि हनीप्रीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा की आरोपी है और इन दिनों अंबाला की सेंट्रल जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में है।
पंचकुला कोर्ट के अंदर मंगलवार को चालान पेश करने पहुंची पुलिस ने लगभग 15 आरोपियों के खिलाफ 6 से 7 लोगों को गवाह बनाया है। वहीं, पवन इंसां अभी भी पुलिस रिमांड पर है। इसके अलावा हिंसा में डॉ. आदित्य इंसां, पवन इंसां, सुरेंद्र धीमान, दिलावर, दान सिंह, चमकौर सिंह, महेंद्र इंसां भी आरोपी हैं, जिनमें से डॉ. आदित्य और महेंद्र इंसां फिलहाल फरार चल रहे हैं।
– पंचकूला पुलिस ने डीजीपी हरियाणा को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है, जिसमें पुलिस ने कहा है कि डॉ. आदित्य पर इनाम घोषित होना चाहिए।
– साथ ही इस मामले में पुलिस को सप्लीमेंटरी चालान भी पेश करना पड़ सकता है, क्योंकि डॉ. आदित्य के पास मामले में कई अहम जानकारियां हैं, जिसकी गिरफ्तारी होना अभी बाकी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जो सुराग मिलेंगे, उनका जिक्र सप्लीमेंटरी चालान में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: CM ने कहा- ‘पद्मावती’ से डांस करवाना गलत, भंसाली की सफाई के बाद रिलीज होगी फिल्म
38 दिन बाद गिरफ्तार हुई थी हनीप्रीत
38 दिन तक लुका-छिपी का खेल खेलने के बाद 4 अक्टूबर को पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत को जीरकपुर से सुखदीप कौर के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसका नौ दिन तक रिमांड लिया गया और उससे पुलिस को एक मोबाइल फोन एवं अन्य सुबूत मिले थे।