स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीटः बंगाल टाइगर की बजाए गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु

anil_vij_1444192789पानीपत। अपने बयान और ट्वि‍टर से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को गाय पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि रॉयल बंगाल टाइगर की बजाए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि विज के इस ट्वीट को दादरी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले कईं हिंदुवादी संगठन इस तरह की मांग उठाते रहे हैंँ। बता दें कि अनिल विज भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। वे लगातार विपक्ष अौर अपनी सरकार पर ही बयान देते रहते हैं। उनके इस ट्वीट को गोमांस पर शुरू हुए दादरी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
 
कांग्रेस पर लगातार करते रहते हैं कटाक्ष
अनिल विज कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर लगातार ट्वीट करते रहते हैं। अभी 20 सितंबर को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि राहुल गांधी अपनी मां को संभाले । भाजपा के राज में भारत माता पूरी तरह सुरक्षित है । इसी दिन एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि आज़ादी के आधा से ज्यादा समय तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को सत्ता जाते ही किसानों ओर मजदूरों की याद आने लगी | वाह रे राजनीति ! 
विज के विवादित ट्वीट
 
– 20 सितंबर – हरियाणा में किसानोंं की जमीन का सब से बड़ा भक्षक आज दिल्ली रैली में किसानो का रक्षक होने का झूठा दावा कर रहा है ।
 
– 23 अगस्त- जब से कांग्रेस गई है हार । इनको सब लगता है बेकार । पतझड़ के अंधे को सब कुछ उजड़ा हुआ ही नजर आता है । सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया ।
 
– 15 अगस्त- कांग्रेस एक सत्यानाशी पार्टी है, इसने सत्ता में रह कर भी देश का नाश किया है और विपक्ष में रह कर भी सदन न चलने देने से देश का नाश कर रही हैं ।
 
– 4 अगस्त- सौ चूहे खा कर बिल्ली हज कर रही है ओर संसद को चलने से रोक रही है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button