

कांग्रेस पर लगातार करते रहते हैं कटाक्ष
अनिल विज कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर लगातार ट्वीट करते रहते हैं। अभी 20 सितंबर को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि राहुल गांधी अपनी मां को संभाले । भाजपा के राज में भारत माता पूरी तरह सुरक्षित है । इसी दिन एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि आज़ादी के आधा से ज्यादा समय तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को सत्ता जाते ही किसानों ओर मजदूरों की याद आने लगी | वाह रे राजनीति !
अनिल विज कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर लगातार ट्वीट करते रहते हैं। अभी 20 सितंबर को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि राहुल गांधी अपनी मां को संभाले । भाजपा के राज में भारत माता पूरी तरह सुरक्षित है । इसी दिन एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि आज़ादी के आधा से ज्यादा समय तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को सत्ता जाते ही किसानों ओर मजदूरों की याद आने लगी | वाह रे राजनीति !
विज के विवादित ट्वीट
– 20 सितंबर – हरियाणा में किसानोंं की जमीन का सब से बड़ा भक्षक आज दिल्ली रैली में किसानो का रक्षक होने का झूठा दावा कर रहा है ।
– 23 अगस्त- जब से कांग्रेस गई है हार । इनको सब लगता है बेकार । पतझड़ के अंधे को सब कुछ उजड़ा हुआ ही नजर आता है । सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया ।
– 15 अगस्त- कांग्रेस एक सत्यानाशी पार्टी है, इसने सत्ता में रह कर भी देश का नाश किया है और विपक्ष में रह कर भी सदन न चलने देने से देश का नाश कर रही हैं ।
– 4 अगस्त- सौ चूहे खा कर बिल्ली हज कर रही है ओर संसद को चलने से रोक रही है |