स्वाति मालीवाल का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी

दुष्कर्म मामलों में छह माह के भीतर ही फांसी की सजा सुनाए जाने सहित तमाम मांगों को लेकर राजघाट के नजदीक समता स्थल पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी है। मेडिकल जांच में उनका वजन तीन किलो कम आया है।

डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबियत अब कमजोर दिखने लगी है। शनिवार को डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके शरीर का वजन 60.4 किलोग्राम पाया जबकि ब्लड प्रेशर 130/70 और पल्स 100 पाई गई।

डॉक्टरों के मुताबिक स्वाति मालीवाल का करीब 3.1 किलोग्राम वजन कम हो चुका है। शनिवार को समता स्थल से महात्मा गांधी की समाधि पर स्वाति मालीवाल व्हीलचेयर पर पहुंचीं। आमरण अनशन के पहले दिन से वह हर सुबह समाधि पर पहुंच बापू को श्रद्घांजलि देते हुए देश में महिलाओं की सुरक्षा की लड़ाई लड़ रही हैं।

उन्नाव पीड़िता की मौत पर गहरा शोक बताते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों को एक माह के भीतर फांसी की सजा होनी चाहिए। सरकार असंवेदनशील है, पीड़िताओं की चीखें उसे सुनाई नहीं देतीं। वह अपने देश की सरकार पर शर्मिंदा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button