स्वदेशी कंपनी लाई 4G स्मार्टफोन, कीमत महज 3,799 रुपये

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप ने अपना बेहद सस्ता डुअल सिम 4G VoLTE फोन कनेक्ट स्टार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है। 

स्वदेशी कंपनी लाई 4G स्मार्टफोन, कीमत महज 3,799 रुपये

 ऑनलाइन खरीदने की चाह रखने वालों को यह सिर्फ Shopclues.Com पर ही मिलेगा। वहीं, थोड़े ही दिन में यह ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा। 

 कनेक्ट स्टार एक डुअल सिम 4G VoLTE फोन है। खास बात यह है कि कंपनी इसके साथ जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी दे रही है। जो कि 31 मार्च तक उपलब्ध है। 

 

आइडिया और वोडाफोन के मर्जर से टेलिकॉम कंपनियों में मची तबाही!

फीचर्स-
डिस्प्ले- 4 इंच (FWVGA)
कैमरा – 5MP/1.3MP
रैम – 1GB
मेमोरी -16GB
प्रोसेसर- 1GHz Quad Core
बैटरी – 1800 mAh
एंड्रॉयड -6.0 मार्शमैलो

 कंपनी ने फोन की कीमत सिर्फ 3,799 रुपये रखी है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button