
मोबाइल के बाद अब स्मार्ट होने का नंबर कार का है। यह कार स्टेयरिंग घुमाते ही जान लेगी अाप किस तरफ जाना चाहते हैं।
यह स्टीयरिंग और अन्य गतिविधियों के आधार पर चालक के व्यवहार का पुर्वानुमान लगा सकती है और यह अपने-आप पता कर लेती है कि आप किस तरफ जाने वाले हैं। कोई भी खतरा होने की स्थिति में यह एलर्ट कर देगी।
वैज्ञानिक एक ऐसा कंप्यूटर डैशबोर्ड तैयार करने में जुटे हैं, जो मानव की गलती से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकता है। हालांकि सड़कों पर उतरने में इसे अभी काफी समय है
अमेरिका की कॉर्नेल और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता इस कार्य में जुटे हैं। ब्रेन फॉर कार्स नाम के इस प्रोजेक्ट से जुड़े आशुतोष सक्सेना बताते हैं कि इस सिस्टम को चालक की भाषा और बॉडी लैंग्वेज के आधार पर व्यवहार पहचानने और उसका पुर्वानुमान लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है।
शोधकर्ताओं ने मशीन आधारित एलगोरिदम के जरिये इस सिस्टम को प्रशिक्षित किया। टेस्ट के दौरान पाया गया कि जब चालक गलत दिशा में मोड़ने वाला था, तो इस सिस्टम ने कुछ सेकंडों में ही एलर्ट भेजकर चालक को आगाह कर लिया।
शोधकर्ता कहते हैं कि इसके परिणाम 90 फीसदी सही निकले हैं। आशुतोष कहते हैं कि परीक्षण से ये साबित होता है कि यह सड़क पर उतरने को तैयार है।
एक अन्य शोधकर्ता कहते हैं कि सड़क पर इसकी जांच किए बिना इन्हें कारों में लगाना सुरक्षित नहीं होगा। फिलहाल इसे और निपुण बनाने को लेकर काम चल रहा है।