सोनी ने इन शानदार फीचर्स का साथ लांच किया कैमरा आरएक्स100वीं

नई दिल्ली : सोनी इंडिया ने भारत में अपने कॉम्पैक्ट कैमरे का नया मॉडल पेश किया है | सोनी ने लोकप्रिय साइबर-शॉट आरएक्स 100 शृंखला में नया प्रमुख मॉडल आरएक्स 100वीं पेश किया। इसके कीमत की बात करे तो यह 79,990 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है |सोनी ने इन शानदार फीचर्स का साथ लांच किया कैमरा आरएक्स100वीं

कैमरा आरएक्स100वीं सोनी ने किया लांच
इसमे उपभोक्ताओं के लिए एक और सुविधा ये है कि वे चुनाव और श्रेणीबद्धता के लिये सेव की गई फाइलों के मुख्य तीन भूमिकाओं को सेट कर सकते हैं।

बताया जा रहा है की सोनी द्वारा लांच यह कैमरा ऐसे रिजल्ट देता है जो उम्मीद से बढ़कर है | सोनी की नयी पेशकश आरएक्स100 वी पूरे भारत में सोनी के सभी सेण्टर्स, अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। आरएक्स 100 सीरीज की तरह नया आरएक्स 100वीं भी आराम से पॉकेट में रखा जा सकता है। इसमें 2.35 मिलियन डॉट एक्सजीए ओएलईडी ट्रू-फाइंडर है जो बेहतरीन इमेज प्रिव्यू और प्लेबैक फंक्शनालिटी सुनिश्चित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button