

घटना बरेली के नरियावल की है। इलाके में रहने वाले राजीव शर्मा की करीब 15 साल पहले मीनू से शादी हुई थी। इनका एक 10 साल का बेटा भी है। पड़ोसियों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह नौ बजे के आसपास मीनू और राजीव को उनके घर में ही देखा गया था। इसके बाद करीब सवा तीन बजे मीनू की बहन जूली मिश्रा उनसे मिलने के लिए पहुंची, लेकिन घर के अंदर का नजारा देखकर उसकी चीख निकल पड़ी। इसके बाद वह भागकर सड़क पर आई और चिल्लाने लगी।
पत्नी के शव के बगल में लेटा था पति
जूली की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी राजीव के घर में गए। घर के अंदर चारों ओर खून फैला हुआ था। एक कमरे में मीनू का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। शव के बगल में ही हत्या करने वाला आरोपी पति राजीव भी शराब के नशे में धुत होकर लेटा था। इसके बाद पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी।
जूली की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी राजीव के घर में गए। घर के अंदर चारों ओर खून फैला हुआ था। एक कमरे में मीनू का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। शव के बगल में ही हत्या करने वाला आरोपी पति राजीव भी शराब के नशे में धुत होकर लेटा था। इसके बाद पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी।
मीनू के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मीनू के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। इसकी वजह से उसके शरीर से काफी खून भी बहा। पुलिस को शुरुआती जांच में ये भी पता चला कि शराब के नशे में आरोपी पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में अपना पैर तक डाल दिया था। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसका एक पैर खून से सना हुआ था।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मीनू के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। इसकी वजह से उसके शरीर से काफी खून भी बहा। पुलिस को शुरुआती जांच में ये भी पता चला कि शराब के नशे में आरोपी पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में अपना पैर तक डाल दिया था। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसका एक पैर खून से सना हुआ था।
खून को साफ करने की काशिश की गई
एसओ राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पति ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद कमरे में फैले खून को साफ करने भी कोशिश की। जिस कमरे में मीनू की लाश पड़ी हुई थी, वहां खून को कपड़े से साफ करने के निशान मिले हैं। पुलिस अभी कपड़े को नहीं तलाश पाई है।
राजीव और मीनू दोनों शराब पीते थे
पूछताछ में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति राजीव और उसकी पत्नी मीनू दोनों ही शराब पीते थे। पड़ोसियों ने ये भी बताया कि अक्सर ये देखने को मिलता था कि राजीव शराब पीकर ही घर आता था और मीनू पर भी शराब पीने का दबाव बनाता था। इसके बाद शराब के नशे में दोनों के बीच जमकर विवाद होता था।
पूछताछ में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति राजीव और उसकी पत्नी मीनू दोनों ही शराब पीते थे। पड़ोसियों ने ये भी बताया कि अक्सर ये देखने को मिलता था कि राजीव शराब पीकर ही घर आता था और मीनू पर भी शराब पीने का दबाव बनाता था। इसके बाद शराब के नशे में दोनों के बीच जमकर विवाद होता था।
सीओ तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि अभी तक जांच में यही बात सामने आई है कि मीनू के सेक्स करने से मना करने पर उसके पति राजीव ने उसकी हत्या कर दी। वहीं, आरोपी पति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। मीनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका हे। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरा सच सामने आ पाएगा।