सेक्स करने से मना करने पर ISIS ने 19 महिलाओं को मारा
नई दिल्ली (5 अक्टूबर):आतंकी संगठन (आईएस) ने एक बार फिर से 19 महिलाओं की हत्या की है। आईएस ने इन महिलाओं की हत्या इसलिए की क्योंकि उन्होंने इसके आतंकियों के साथ सेक्स करने से इनकार कर दिया।
‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन के द्वारा बंदी बनाई गई कई महिलाओं के साथ आईएस आतंकियों ने बलात्कार किया। कुर्दिश डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता ने ईराकी न्यूज को बताया, ”सजा देने का फैसला इस वजह से किया गया क्योंकि उन्होंने सेक्स जिहाद में शामिल होने से इनकार कर दिया था।”
बताया जा रहा है, कि इन कैदियों में से ज्यादातर यजीदी और ईसाई महिलाएं थीं। आईएस द्वारा किए गए सेक्स ट्रेड की जांच कर रहे एक संयुक्त राष्ट्र राजदूत ने बताया, कि लड़कियों को उनके परिवारों को ऊंची कीमत में वापस बेंचा गया। कुंवारी यजीदी लड़कियों को सीरिया के राक़ा में स्लेव नीलामी के लिए बेच दिया गया।
इससे पहले यौन हिंसा के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के विशेष प्रतिनिधि जैनब बंगुरा ने बताया था, कि महिलाओं का अपहरण करने के बाद आतंकियों ने उन्हें निर्वस्त्र करके उनके कुंवारेपन का परीक्षण किया। जिसके बाद उन्हें नीलामी के लिए भेजा।