सुषमा की किडनी ट्रांसप्लांट में लग सकता है अभी एक और हफ्ते का समय

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। दरअसल उनकी किडनी खराब हो गई है और उनकी किडनी का प्रत्यारोपण किया जाना है। माना जा रहा है कि इस तरह के चिकित्सकीय उपचार में करीब सप्ताहभर का समय लग सकता है। दरअसल क समाचार पत्र में जानकारी प्रकाशित की गई थी जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों ने कहा था कि प्रत्यारोपण से पूर्व की प्रक्रियाऐं पूर्ण कर ली गई हैं।

अभी-अभी: रूस ने नोटबंदी को लेकर भारत को दी बड़ी धमकी

सुषमा स्वराज से जुड़ा उनका कोई दोस्त, रिश्तेदार या फिर पड़ोसी भी अंग दे सकता है। इसमें किसी असंबंधित दानकर्ता द्वारा अंग देने की बात कही गई है।

पीएम मोदी का सबसे बड़ा ऐलान, खुशी से उछल जाएंगे सभी देशवासी

चिकित्सकों का मानना है कि सुषमा स्वराज को किसी तरह की मुश्किल न हो इसके लिए कुछ टेस्ट करवाए गए हैं। गौरतलब है कि सुषमा को डायबिटीज़ की बीमारी भी है जिसके कारण कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुषमा स्वराज ने 16 नवंबर को ट्विटर पर ट्विट कर किडनी फेल होने की जानकारी दी थी।

Back to top button