सुबह-सुबह उठते ही इन चीजों के दिखने से हो सकता है आपको भारी नुकसान…

कहते हैं कि यदि दिन की शुरुआत अच्छी हो जाए तो पूरा दिन शुभ हो सकता है, लेकिन सुबह कुछ अशुभ काम हो जाए तो इसका बुरा असर पूरे दिन पर होता है. दिन की शुरुआत अच्छी होने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए हैं .सुबह उठते ही इन दो बातों का ध्यान रखने से अशुभ नहीं होता.सुबह-सुबह उठते ही इन चीजों के दिखने से हो सकता है आपको भारी नुकसान...

सुबह आईने में अपना चेहरा न देखें  : प्रायः कई लोग सुबह जागते ही सबसे पहले आईने मेंअपना चेहरा देखते हैं.जबकि शास्त्रों के अनुसार ये गलत काम है. यदि आप चाहते हैं कि आपका दिन अच्छा गुजरे तो सुबह जागते ही दर्पण नहीं देखें. सुबह दर्पण देखने से आईना रातभर की नकारात्मकता हमारी ओर परिवर्तित कर देता है. इस कारण हमारी सोच नकारात्मक बन सकती है.इसे अपशकुन माना गया है.इसी तरह वास्तु के अनुसार बेड रूम में भी दर्पण नहीं लगाना चाहिए.इससे नकारात्मकता आती है.

नकारात्मक फोटो न देखें  : सुबह जागते ही हिंसक जानवरों की या कोई नकारात्मक फोटो जैसे डूबती नाव की फोटोनहीं देखना चाहिए . प्रातः काल नकारात्मक फोटो देखने से हमारे विचार नकारात्मक होने से पूरे दिन नकारात्मकता बनी रहती है.कई लोग सुबह जागते ही मोबाइल देखते हैं. जबकि कई बार मोबाइल में भी कुछ नकारात्मक सन्देश आ जाते हैं या कुछ ऐसी तस्वीरें आ जाती हैं, जिनसे पूरा दिन खराब हो सकता है. इसीलिए जागते ही मोबाइल नहीं देखना चाहिए.

सुबह करें यह काम  : सुबह उठने के बाद शुभ चीजें देखनी चाहिए. जैसे आंख खुलते ही सबसे पहले अपनी हथेलियां देखें और देवी-देवताओं की फोटो या अन्य को सुंदर सकारात्मक फोटो को देखना चाहिए. दिन भर सकारात्मकता बनाए रखने के लिए सुबह हथेलियां देखते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए. मंत्र – कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती, कर मूले तू गोविंद:, प्रभाते कर दर्शनम्. इस मंत्र जाप के साथ हथेलियां को देखने से महालक्ष्मी, भगवान विष्णु और मां सरस्वती की कृपा दिन भर बनी रहती है

Back to top button