सुनकर यकीन नहीं करेंगे आप लेकिन सच में हाथी के गोबर से ही बनती हैं आपकी ये फेवरेट चीज…

दुनियाभर में कुछ ऐसे भी खान-पान हैं, जिनको बनाने के तरीके और उसमें इस्तेमाल की गई चीजें अगर लोगों को पता चल जाए तो शायद वह उल्टी कर दें या हमेशा के लिए उससे दूरी बना लें। लेकिन, आज हम आपको ऐसी काॅफी के बारे में बता रहे हैं, जो ऐसी चीज से बनी है, जिसे सुनकर शायद ही कोइर् उसका इस्तेमाल करे। इसके बावजूद लोग इसे काफी पसंद करते हैं और जरूरत से ज्यादा महंगी होने के बाद भी खरीदते हैं।

कुछ चीजें खाने पीने में जितनी स्वादिष्ट लगती हैं, देखने में उतनी ही बुरी लगती हैं। आज हम आपको एक कॉफी के बारे में बताने जा रहे है जिसे दुनिया की सबसे महंगी कॉफी माना जाता है। यह कॉफी आम कॉफी से काफी अलग है। इस कॉफी का नाम है ब्लैक आइवरी ब्लैंड कॉफी। उत्तरी थाइलैंड में बनाई जाने वाली ये कॉफी दरअसल हाथी की पॉटी यानी लीद में शामिल बीजों से तैयार होती है। इस कॉफी की कीमत 1100 डॉलर यानी कि 67000 रुपए प्रति किलो है। इस कॉफी को बनाने की जटील प्रक्रिया है, जिसकी वजह से इसकी कीमत बढ़ जाती है।

कॉफी को हाथी के मल यानी की लीद से बनाया जाता है। इसकी प्रक्रिया बेहद अचंभित करने वाली है। इसके लिए पहले हाथी को कॉफी के कच्चे फल खिलाए जाते हैं। हाथी इसे पचाने के बाद लीद कर देता है। इसके बाद उस लीद में कॉफी के बीजों को ढूंढा जाता है। हाथी के लीद से निकले कॉफी के बीज को धूप में सुखाया जाता है औऱ इन्हें पीसा जाता है। इसके बाद ब्लैक आइवेरी कॉफी तैयार की जाती है।

बता दें, इस कॉफी को थाईलैंड में बहुत बड़े स्तर पर तैयार किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, यह कॉफी बिल्कुल भी कड़वी नहीं होती। इसकी वजह है कि पाचन क्रिया के दौरान हाथी के एंजाइम कॉफी के प्रोटीन को तोड़ देते हैं। इसकी वजह से कड़वापन खत्म हो जाता है और स्वाद बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button