सीरीज शुरू होने से पहले ही द.अफ्रीकी टीम को लगे दो झटके

नई दिल्ली( 27 सितंबर):दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने घोषणा की है कि भारत दौरे पर होने वाले टी-20 सीरीज में ऑलराउंडर डेविड वीस की जrilee-rossouwगह एल्बी मॉर्केल लेंगे, जबकि रिली रॉसोउ की जगह एकदिवसीय सीरीज में खाया झोंडो लेंगे। झोंडो को पिछले महीने न्यूजीलैंड के साथ हुई सीरीज के दौरान लगी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है।

टी-20 टीम के अहम खिलाड़ी वीस जो आईपीएल में रॉयल चैलंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं का एक कैच पकड़ने के दौरान हाथ टूट गया। वीस की अब सर्जरी होगी और 6 हफ्तों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे।

टी-20 टीम के कप्तान फैफ ड्यू प्लेसिस ने कहा कि वीस का घायल होना टीम के लिए बड़ा झटका है। टी-20 का वह एक शानदार खिलाड़ी खासतौर से उसकी गेंदबाजी की कमी हम महसूस करेंगे। वीस के जगह शामिल किए गए एल्बी मॉर्केल ने अपना अंतिम टी-20 मैच 2014 में खेला था।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button